Wednesday 7 June 2017

LEGEND AND TRUTH





Every legend has some traces of truth in it. But separating the grain from the chaff will destroy the beauty of the mystery and the joy that lies in them. Truth is dry inner seed and mystery is as sweet as the fruit and the legend the beautiful one. Any social or scientific proof of reality will destroy the spark of life in the hopeful. Hence societies tend to deny any intellectual enquiries and place a reward on faith. May be this is the reason that the pattern of concealing the truth has been almost the same in all ancient human societies. And beautiful and magnificent stories were constructed around them. These stories with time became the wealth of civilizations and were nurtured as they passed on from generation to generation via folklores, pauranic traditions, panchatantra stories, old wisdom and ancient traditions, songs, dances, music and literature.

Tuesday 6 June 2017

महात्मा के ऊँठ और जीवन की समस्याएँ








सुदूर देश में धोरो की धरती के किसी शहर में एक व्यापारी  रहता था और उसके कई तरह के व्यापर थे। रूपये पैसे की कोई कमी नहीं थी  पर वो अपनी ज़िन्दगी से खुश नहीं था , हर समय वो किसी न किसी समस्या से परेशान रहता था और उसी के बारे में सोचता रहता था .

एक बार शहर से कुछ दूरी पर एक एक महात्मा का काफिला रुका हुआ था . शहर में चारों और उन्ही की चर्चा थी, बहुत से लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुँचने लगे , उस आदमी को भी इस बारे में पता चला, और उसने भी महात्मा के दर्शन करने का निश्चय किया . और एक  दिन सुबह -सुबह ही उनके काफिले तक पहुंचा .

वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी , बहुत इंतज़ार के बाद उसका मिलने का मौका  आया . वह बाबा से बोला , "बाबा , मैं अपने जीवन से बहुत दुखी हूँ , हर समय समस्याएं मुझे घेरे  रहती हैं , कभी व्यापार की परेशानी  रहती है , तो कभी घर पर अनबन हो जाती है , और कभी अपनी  सेहत को लेकर परेशान रहता हूँ …. बाबा कोई ऐसा उपाय बताइये कि मेरे जीवन से सभी समस्याएं ख़त्म हो जाएं और मैं चैन से जी सकूँ ?"

😇 बाबा मुस्कुराये और बोले , “ पुत्र  , आज बहुत देर हो गयी है मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर कल सुबह दूंगा … लेकिन क्या तुम मेरा एक छोटा सा काम करोगे …?”   “ज़रूर करूँगा ..”, वो आदमी उत्साह के साथ बोला . 

“देखो बेटा , हमारे काफिले में सौ ऊंट 🐪 हैं , और इनकी देखभाल करने वाला आज बीमार पड़ गया है , मैं चाहता हूँ कि आज रात तुम इनका खयाल रखो … और जब सौ के सौ ऊंट 🐪 बैठ जाएं तो तुम भी सो जाना …”, ऐसा कहते हुए महात्मा अपने तम्बू में चले गए .. 😴 

अगली सुबह महात्मा उस आदमी से मिले और पुछा , “ कहो बेटा , नींद अच्छी आई ?”

“कहाँ बाबा , मैं तो एक पल भी नहीं सो पाया , मैंने बहुत कोशिश की पर मैं सभी ऊंटों🐪 को नहीं बैठा पाया , कोई न कोई ऊंट 🐪 खड़ा हो ही जाता …!!!”, वो दुखी होते हुए बोला .”

 “ मैं जानता था यही होगा … आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि ये सारे ऊंट एक साथ बैठ जाएं …!!!”,    बाबा बोले . आदमी नाराज़गी के स्वर में बोला, “ तो फिर आपने मुझे ऐसा करने को क्यों कहा ? ” 

बाबा बोले , “ बेटा , कल रात तुमने क्या अनुभव किया ??
यही ना कि चाहे कितनी भी कोशिश कर लो सारे ऊंट 🐪एक साथ नहीं बैठ सकते … तुम एक को बैठाओगे तो कहीं और कोई दूसरा खड़ा हो जाएगा"
😯 "इसी तरह तुम एक समस्या का समाधान करोगे तो किसी कारणवश दूसरी खड़ी हो जाएगी .. पुत्र, जब तक जीवन है ये समस्याएं तो बनी ही रहती हैं … कभी कम तो कभी ज्यादा ….” 

“तो हमें क्या करना चाहिए ?” , आदमी ने जिज्ञासावश पूछा  . 

“इन समस्याओं के बावजूद जीवन का आनंद लेना सीखो … कल रात क्या हुआ? , कई ऊंट 🐪 रात होते -होते खुद ही बैठ गए , कई तुमने अपने प्रयास से बैठा दिए , पर बहुत से ऊंट 🐪 तुम्हारे प्रयास के बाद भी नहीं बैठे … और जब बाद में तुमने देखा तो पाया कि तुम्हारे जाने के बाद उनमे से कुछ खुद ही बैठ गए …. कुछ समझे ….??"
 "समस्याएं भी ऐसी ही होती हैं , कुछ तो अपने आप ही ख़त्म हो जाती हैं , कुछ को तुम अपने प्रयास से हल कर लेते हो … और कुछ तुम्हारे बहुत कोशिश करने पर भी हल नहीं होतीं , ऐसी समस्याओं को समय पर छोड़ दो".

<!-- ClickToTweet Embed Code Start -->
<script type="text/javascript" src="//clicktotweet.com/embed/17FnA/1"></script>
<!-- ClickToTweet Embed Code Start -->

😶 "उचित समय पर वे खुद ही ख़त्म हो जाती हैं …. और जैसा कि मैंने पहले कहा … जीवन है तो कुछ समस्याएं रहेंगी ही रहेंगी …. पर इसका ये मतलब नहीं की तुम दिन रात उन्ही के बारे में सोचते रहो … ऐसा होता तो ऊंटों 🐪की देखभाल करने वाला कभी सो नहीं पाता…. समस्याओं को एक तरफ रखो और जीवन का आनंद लो… चैन की नींद सो … 😴 जब उनका समय आएगा वो खुद ही हल हो जाएँगी"...